-बद्दी और बिलासपुर में जल्द बनेंगे नए बस अड्डे
-परिवहन निगम के लिए चार क्रेन और दो क्विक रिस्पांस व्हीकल भी खरीदी जाएंगी
Transport Infrastructure Upgrade: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में जल्द ही 700 नई बसें शामिल की जाएंगी। शनिवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक शिमला के होटल हॉलीडे होम में आयोजित की गई। बैठक में नई बसों की खरीद सहित कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि एचआरटीसी में 700 नई बसें शामिल की जाएंगी, जिनमें 250 डीजल बसें (37 सीटर), 24 सुपर लग्जरी बसें, 297 इलेक्ट्रिक बसें (टाइप-1), और 23 टाइप-1 ई-बसें शामिल होंगी। इसके अलावा 100 मिनी बसों (टैंपो ट्रैवलर) की खरीद के लिए पुनः टेंडर जारी करने का निर्णय लिया गया है।
इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को भी मंजूरी दी गई है, जो आगामी चार महीनों में सड़कों पर दौड़ना शुरू कर देंगी। राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद बसों की खरीद प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।परिवहन निगम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने भी बैठक में पहली बार भाग लिया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नजीम भी मौजूद रहे।
बद्दी और बिलासपुर में नए बस अड्डे
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बद्दी और बिलासपुर में नए बस अड्डों का निर्माण जल्द किया जाएगा। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और परिवहन सेवा में सुधार होगा।
एचआरटीसी के लिए नई क्रेन और क्विक रिस्पांस व्हीकल
बैठक में चार नई क्रेन और दो क्विक रिस्पांस व्हीकल खरीदने का भी निर्णय लिया गया है, जिससे दुर्घटना या आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।
15 साल पुरानी बसें हटेंगी
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 15 साल पुरानी बसों को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत एचआरटीसी अपने पुराने बसों के बेड़े को चरणबद्ध तरीके से हटा रहा है।