आम लोगों की सवारी एचआरटीसी बस का सफर होगा महंगा, जानें कहां का कितना होगा किराया

|

  • एचआरटीसी निदेशक मंडल ने बस किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, न्यूनतम किराया 5 से बढ़ाकर 10 रुपये किया जा सकता है
  • सामान्य किराए में 20% बढ़ोतरी की संभावना, सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया प्रस्ताव, अंतिम फैसला मंत्रिमंडल लेगा

HRTC Transport Policy: हिमाचल प्रदेश में आम लोगों की सवारी एचआरटीसी बस का सफर महंगा हो सकता है।  हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की वित्तीय स्थिति में सुधार के उद्देश्य से बस किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है। शनिवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में न्यूनतम किराया 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये करने और सामान्य किराया 20% तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। अब यह प्रस्ताव अंतिम निर्णय के लिए प्रदेश सरकार को भेजा गया है, जहां मंत्रिमंडल इसे मंजूरी देगा या खारिज करेगा।

यदि यह प्रस्ताव लागू होता है, तो पहाड़ी क्षेत्रों के लिए बस किराया 2.19 रुपये प्रति किमी से बढ़कर 2.62 रुपये प्रति किमी हो जाएगा। बैठक में विभिन्न श्रेणियों को दी जाने वाली किराए में छूट कम करने पर भी विचार किया गया। साथ ही, 700 नई बसें खरीदने की मंजूरी दी गई, जिसमें 297 टाइप-1 ई-बसें, 250 डीजल बसें, 24 सुपर लग्जरी बसें और 23 अतिरिक्त ई-बसें शामिल हैं। इन बसों की खरीद के लिए सरकार को विशेष ग्रांट मिली है।

बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि चार महीनों के भीतर नई बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, बिलासपुर और बद्दी में नए बस अड्डे बनाए जाएंगे100 टेंपो ट्रैवलर खरीदने के लिए नए नियम लागू होंगे, और इसके लिए दोबारा टेंडर जारी किए जाएंगे।

अगर किराया बढ़ता है, तो यात्रियों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर,

  • शिमला से सोलन का किराया 105 रुपये से बढ़कर 113 रुपये हो सकता है।
  • शिमला से धर्मशाला यात्रा के लिए अब 605 रुपये की बजाय 707 रुपये देने पड़ सकते हैं।
  • शिमला से कुल्लू का किराया 490 रुपये से बढ़कर 550 रुपये होने की संभावना है।
  • शिमला से चंबा जाने के लिए 848 रुपये की बजाय 996 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं।

हालांकि, प्रेस वार्ता के दौरान उप मुख्यमंत्री ने किराया बढ़ाने की बात से इनकार किया, लेकिन सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने से यह तय माना जा रहा है कि जल्द ही बस किराया बढ़ सकता है।