- शिमला के खलीनी में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, ओवरडोज की आशंका
- मृतक पर पहले से थे नशा सप्लाई से जुड़े कई मामले दर्ज
- एक सप्ताह में ओवरडोज से तीसरी मौत, पुलिस सतर्क लेकिन नशे का कारोबार जारी
Shimla Drug Overdose: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला खलीनी के झंझीड़ी क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को आशंका है कि यह चिट्टे (हेरोइन) की ओवरडोज का मामला हो सकता है। मृतक की उम्र 25 से 26 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक युवक नशे का आदी था और कथित रूप से नशा सप्लाई करने का भी आरोपी था। उसके खिलाफ शिमला और अन्य जिलों के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज थे। हालांकि, अभी तक परिवार या परिजनों ने इस घटना की कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी है।
एक हफ्ते में नशे से तीसरी मौत, पुलिस प्रशासन पर सवाल
शिमला में नशे की ओवरडोज से एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी मौत मानी जा रही है। इससे पहले, सिमिट्री क्षेत्र में मंडी जिले के बल्दवाड़ा का एक युवक मृत अवस्था में मिला था। वहीं, बीते दिन चक्कर इलाके में भी 39 वर्षीय व्यक्ति की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई थी।
लगातार बढ़ रही नशे से मौत की घटनाओं ने शिमला पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाने और सप्लायर्स पर शिकंजा कसने का दावा करती है, लेकिन लगातार हो रही मौतें इस दावे की पोल खोल रही हैं।



