-
अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल ने प्रेमानंद महाराज से की खास बातचीत।(
-
बीमार लोगों को प्रेरित करने और उनके जल्दी ठीक होने के लिए कर रहे हैं प्रयास
-
वीडियो वायरल, यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
Premanand Maharaj Viral Video प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज अपनी सादगी और धर्म के प्रचार के लिए देश-विदेश में जाने जाते हैं। उनके दरबार में आए दिन बड़ी हस्तियां आती रहती हैं, जिनमें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं। अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट शशिकांत पेडवाल महाराज के दरबार में पहुंचे और उनसे खास बातचीत की।
कौन हैं शशिकांत पेडवाल?
शशिकांत पेडवाल दिखने में हूबहू बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जैसे लगते हैं और उनकी आवाज भी महानायक से मिलती-जुलती है। उन्होंने बताया कि वे बीमार लोगों को प्रेरित करने के लिए अमिताभ बच्चन के रूप में उनसे मिलते हैं, ताकि वे जल्द ठीक हो सकें।
उन्होंने कहा,
“कोविड के समय मैंने लोगों से अमिताभ बच्चन बनकर मुलाकात की और उन्हें मोटिवेट किया। इससे उन्हें खुशी मिली और वे जल्दी ठीक होकर घर चले गए। अब मैं कैंसर के मरीजों के पास भी जाता हूं और उन्हें हिम्मत देता हूं।”
महाराज ने दी खास सलाह
शशिकांत पेडवाल ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए। इस पर महाराज ने लोगों को भगवान के नाम का जाप कराने की सलाह दी और कहा,
“मन को भगवान के नाम की तसल्ली देने से बड़ा और कोई काम नहीं है।”
इस बातचीत ने प्रेमानंद महाराज को भी हंसा दिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर कई दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं।
- एक यूजर ने लिखा, “नकली अमिताभ तो आ गए, अब असली अमिताभ बच्चन को भी महाराज के दरबार में आना चाहिए!”
- दूसरे यूजर ने कहा, “अगर ये शख्स अपनी असलियत ना बताए तो लोग इन्हें ही अमिताभ बच्चन मान लेंगे!”
- एक अन्य यूजर ने लिखा, “महाराज ही सच्चे संत हैं, बाकी सब राजनीति के भूखे हैं!”