Revenue Employees Strike: शिमला सचिवालय में आज अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व, गृह और जनजातीय विकास ओंकार शर्मा से मुलाकात कर प्रदेश में चल रही राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के चलते आम जनता को हो रही असुविधा पर चर्चा की गई। मुलाकात के दौरान अधिकारियों से आग्रह किया गया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए और कर्मचारियों की मांगों पर सरकार उचित विचार करे, जिससे प्रदेश के नागरिकों को राहत मिल सके।
इसके साथ ही, पांगी घाटी में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी से हुए नुकसान और राहत कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में राहत कार्यों को तेज करने और प्रभावित लोगों तक सहायता जल्द से जल्द पहुंचाने पर जोर दिया गया।
कुमार परमार क्षेत्र में बर्फबारी के कारण कई लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, सरकार से अनुरोध किया गया कि प्रभावित परिवारों को हवाई माध्यम से राहत सामग्री और भोजन उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर विधायक डॉ. जनक राज और विधायक अन्नी लोकेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की तत्परता से संचालन की आवश्यकता पर बल दिया।