Follow Us:

मोमोज़ खाने से 29 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

समाचार फर्स्ट डेस्क |

दिल्ली के छतरपुर इलाके के एक गांव में मोमोज के क्रेज ने लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी है। राजपुर खुर्द गांव में इसी के चलते 29 लोग बीमार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकतम लोग एक सप्ताह से भर्ती हैं जबकि तेरह वर्षीय युवक जय की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे आईसीयू में रखा गया है।

एक दैनिक अखबार के मुताबिक, इन सभी लोगों ने कुछ दिन पहले एक ही दुकान से मोमोज खाए थे, जिसके बाद अधिकतम लोगों को अस्पताल जाना पड़ा गया। इस मामले में महरौली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और दुकान से मोमोज के सैंपल भी बरामद कर लिये हैं। वहीं, डाक्टर का कहना है कि सभी मरीज फूड प्वाइजनिंग को शिकार हो गए हैं जिसका कारण मोमोज खाना है। पीड़ितो में सबसे ज्यादा बच्चे इस बीमारी का शिकार हुए हैं।

गौरतलब है कि पहले जमाने में जिस तरह चाय-पकौड़े का सेवन एक फेमस इवनिंग डोज हुआ करती थी उसी तरह अब मोमोज युवा पीढ़ी की इवनिंग डोज बन गई है। यह चीजे मैदे से बने होती हैं इनका ज्यादा सेवन सेहत की लिए हानिकारक हो सकता है।