हिमाचल के चंबा जिले के चुराहा में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। मंगलवार देर रात बारिश से 100 से अधिक किसानों की फसलें तबाह हो गईं। इसके साथ-साथ सेब के पौधों को भी भारी नुकसान पहुंचा हैं।
आसमानी कहर से किसानों की मेहनताशा पर पानी फिर गया है। जहां, किसान दिन-रात मेहनत करके फसलों के लिए खून-पसीना बहाते हैं, वहीं, मंगलवार को खराब मौसम ने एक पल में सब कुछ धराशायी कर दिया। पीड़ित किसानों ने बारिश से हुए नुकसान के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
इतना ही नहीं, कई क्षेत्रों में मलबा घुस गया है। वहीं, कई जगहों पर देर रात से बिजली गुल है। ज्यूरा के पास भूस्खलन होने की वजह से चंबा-होली मार्ग भी बाधित हो गया है, जिसे बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग जुट गया है।
भरमौर में आसमानी बिजली का कहरः-
भरमौर में आसमानी बिजली गिरने से 69 भेड-बकरियों की मौत हो गई। सियूर पंचायत में बीती रात डेढ़ बजे ये हादसा हुआ। सूचना मिलते ही प्रशासन घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है।