Follow Us:

आज फाल्गुन पंचमी पर हनुमान पूजन का विशेष योग, जानें शुभ मुहूर्त और व्रत विधि!

आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, स्वाति नक्षत्र और व्याघात योग का प्रभाव।
मंगलवार के व्रत और हनुमान पूजन से सभी ग्रह दोष होंगे शांत, संकट होंगे दूर।
आज उत्तर दिशा में यात्रा टालें, राहुकाल और अशुभ मुहूर्त का ध्यान रखें।


Tuesday Fast Benefits: आज 18 मार्च 2025, मंगलवार का दिन विशेष है, क्योंकि यह हनुमानजी की आराधना और व्रत का पावन दिन माना जाता है। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, स्वाति नक्षत्र और व्याघात योग का प्रभाव रहेगा। मान्यता है कि मंगलवार का व्रत करने से जीवन के समस्त कष्टों का नाश होता है और हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है।

मंगलवार व्रत विधि एवं लाभ

  • प्रातःकाल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लाल वस्त्र धारण करें।
  • ईशान कोण में हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करें और श्रीराम-सीता की तस्वीर रखें।
  • व्रत का संकल्प लेकर हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें।
  • प्रसाद में गुड़ और चने का भोग लगाएं तथा संकटमोचन स्तोत्र का पाठ करें।
  • संध्या के समय राम-हनुमानजी की आरती करें और गुड़-चना गरीबों में बांटें।

आज के शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त: 04:53 AM से 05:40 AM
  • अभिजीत मुहूर्त: 12:06 PM से 12:54 PM
  • विजय मुहूर्त: 02:31 PM से 03:19 PM
  • गोधूलि मुहूर्त: 06:30 PM से 06:54 PM
  • अमृत काल: 07:56 AM से 09:44 AM

आज के अशुभ समय एवं दिशाशूल

  • राहु काल: 03:31 PM से 05:02 PM
  • दिशाशूल: उत्तर दिशा (यात्रा टालें या गुड़ खाकर जाएं)
  • कालवेला/यमगण्ड: 09:29 AM से 11:00 AM
  • गुलिक काल: 12:30 PM से 02:01 PM

सूर्योदय और चंद्रोदय का समय

  • सूर्योदय: 06:28 AM
  • सूर्यास्त: 06:32 PM
  • चंद्रोदय: 10:14 PM
  • चंद्रास्त: 08:21 AM

हनुमानजी को संकटमोचन कहा जाता है, इसलिए मंगलवार के दिन उनकी पूजा करने से सभी प्रकार के ग्रह दोष समाप्त होते हैं और भक्तों को शक्ति व साहस की प्राप्ति होती है।