बद्दी में दनू के पूर्व विधायक राम कुमार के भतीजे समेत 4 युवकों पर बुधवार की रात को जानलेवा हमला हुआ है। घटना बद्दी के दावत चौक पर हुई है। जिसमें 4 युवक घायल हो गए । हमले में घायल युवकों ने गैंगस्टर पम्मा और उसकी गैंग पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने तेजधार हथियारों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में विधायक के भतीजे समेत 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे बद्दी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलवरों ने पीड़ित युवकों की 2 गाड़ियां भी तोड़ डाली।
बताया जा रहा है कि हमलावर 3 गाड़ियों में सवार होकर आए थे। हमले के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि बद्दी में आए दिन अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 2 महिनों में बद्दी में आधा दर्जन के करीब मर्डर हो चुके हैं। वहीं, बद्दी में बढ़ते जा रहे अपराध के ग्राफ से सरकार व प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।