HRTC के हमीरपुर डीएम को धमकाने वाले यूनियन लीडर के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। समाचार फर्स्ट की ख़बर के बाद हमीरपुर पुलिस ने ऑडियो पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई अमल में लाई है। एसपी रमन कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस ने धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है और कर्मचारी नेता के खिलाफ कितने केस है, इसपर छानबीन की जा रही है।
ये पढ़ें:- HRTC यूनियन लीडर की गुंडई, अधिकारी को डांटा, औकात बताई और फिर…
गौरतलब है कि एचआरटीसी के यूनियन लीडर शंकर सिंह ने हमीरपुर जिला के डीएम को फोन कॉल में बुरी तरह धमकियां दी थी। इस संदर्भ में एक ऑडियो भी सामने आया था, जिसे समाचार फर्स्ट ने पब्लिक किया था। इस ऑडियो में शंकर सिंह ने पूरी तरह डीएम के साथ गुंडई दिखाई और उसे धमकियां दी।