कुल्लू में आए दिन चरस की बड़ी खेपें पकड़ी जाती हैं। पुलिस प्रशासन भी नश के खिलाफ कड़े कदम उठा रहा है, लेकिन बावजूद इसके फिर भी नशे की तस्करियां बंद नहीं हो रही। आखिरकार पुलिस विभाग भी नशे की इस जड़ तक जाने में नाकामयाब साबित हो रहा है, जिसके चलते आए दिन तस्करी करते लोग धरे जाते हैं।
इसी कड़ी में गुरुवार को भी पुलिस ने जिभी-बाहू रोड पर 3 किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा है। पुलिस ने तलाशी के दौरान राहगीर के तलाशी ली, जिसके पास नशे की ये बड़ी खेप बरामद की गई है। एएसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है। आरोपी की पहचान बंजार निवासी नारायण सिंह के रूप में हुई है।
वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को 80 ग्राम चरस के साथ ग़िरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंशु(25) निवासी चौड़ा मैदान शिमला के रूप में हुई है।