हमीरपुर के सुजानपुर में निजी बस ने सड़क किनारे चल रहे राहगीर को कुचल दिया। जब पालमपुर निवासी प्रेम बहादुर सड़क किनारे चल रहा था तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बस के टायर के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रेम बहादुर (46) जब सुजानपुर बाजार से जा रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही बस के टायर के नीचे आ गया। उन्होंने कहा कि बस की रफ्तार तेज होने के कारण प्रेम बहादुर को संभलने का मौका नहीं मिला। वही, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।