पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ज्वालामुखी मंदिर पहुंचकर माथा टेका और विधिवत पूजा अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा भी मौजूद रहे। ज्वालामुखी पहुंचने कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय रतन और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने उनका स्वागत किया। माथा टेकने के बाद उन्होंने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से संगठित है लेकिन अभी ज्यादा मजबूत करने की जरुरत है।