Follow Us:

जेपी नड्डा की मानें तो हिमाचल हेल्थ का बड़ा सेंटर बनने जा रहा है

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

हिमाचल प्रदेश में क्या वाकई स्वास्थ्य का मसला 'समस्या' से 'सुविधा' की ओर कूंच करने जा रहा है? यह सवाल काफी प्रासंगिक है क्योंकि कम से कम केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री यही दावा कर रहे हैं। हालांकि, चूंकि मौसम चुनावी है। लेकिन, जमीनी स्तर पर घोषणाओं के शिलान्यास को देख एक उम्मीद जरूर जगी है।

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। बीजेपी की ओर से आयोजित इस रैली को लोकसभा चुनाव के हुंकार के नजरिए से भी देखा जा रहा है। इस रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आगामी दिनों में हिमाचल हेल्थ का बड़ा सेंटर बनने जा रहा है। एम्स, 4 मेडिकल कॉलेज और कैंसर के अलावा पीजीआई  का सैटेलाइट सैंटर खुलने जा रहे हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रदेश और राज्य सरकार के तालमेल से अब सभी घोषणाओं पर अमलीजामा पहनाने का काम तेजी से चल रहा है और राज्य सरकार भी केंद्र की रफ्तार से खुद को जोड़ रही है। पिछली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार को कैंसर सेंटर खोलने के लिए 45 करोड़ का बजट दिया गया। लेकिन, उनसे यह काम नहीं हो पाया। जब बीजेपी की सरकार राज्य की सत्ता में आई तो हमने इसे मुमकिन कर दिखाया

जेपी नड्डा आयुष्मान भारत स्कीम को देश की जनता के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह योजना देश की 50 करोड़ से ज्यादा जनता तक पहुंचने जा रही है। इससे लोगों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। लोगों को अब इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ना पड़ेगा। 

इस मंच से जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनावों के संदर्भ में जनता से बीजेपी को वोट देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में काम करने वाली सरकार पर ही जनता अपना विश्वास रखे और बीजेपी दिन-रात लोगों के लिए काम कर रही है।