उत्तरी मिस्र में 2 यात्री ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में 180 लोग घायल हो गए हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना एलेक्जेंद्रिया में खोरशिद स्टेशन के पास हुई जहां ट्रेनों की टक्कर के बाद एक ट्रेन का इंजन और दूसरे ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गये। दुर्घटना स्थानीय समयनुसार 2 बजकर 15 मिनट पर हुई है।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के हवाले से बताय गया है कि हादसे में घायलों की संख्या बढ़ सकती है। स्वास्थ्य मंत्री के सलाहकार शरीफ वादी ने बताया किबताया कि दुर्घटना स्थल पर 75 एंबुलेन्स तैनात की गई हैं और अलेग्जांद्रिया में सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है