Follow Us:

नीतीश को कांग्रेस का ऑफर, BJP छोड़ें तो महागठबंधन में साथ पर होगा विचार

समाचार फर्स्ट |

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दांव चलते हुए कांग्रेस ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल करने का आॅफर दिया है। इस आॅफर में शर्त यही है कि अगर नीतिश बीजेपी से नाता तोड़ लेते हैं तो उसी स्थिति में उन्हें महागठबंधन में शामिल करने पर विचार होगा। कांग्रेस का यह बयान उस वक्त आया है जब बिहार में लोस चुनाव से पहले सीटों के तालमेल को लेकर जदयू और बीजेपी के बीच कुछ खटास सामने आई।

कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा का जिक्र करते हुए यह दावा भी किया कि बिहार में यह आम धारणा बन चुकी है कि नरेंद्र मोदी सरकार 'पिछड़े और अतिपिछड़े वर्गों के खिलाफ है, ऐसे में पिछड़ों और अतिपिछड़ों की राजनीति करने वालों के पास बीजेपी का साथ छोड़ने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है।