Follow Us:

जम्मू-कश्मीर में BJP-PDP गठबंधन टूटा, बीजेपी ने समर्थन वापस लिया

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन टूट गया है। बीजेपी ने सरकार से अलग होने का फैसला ले लिया है। बीजेपी ने समर्थन वापसी की चिट्ठी भी राज्यपाल को सौंप दी है।

बताया जा रहा है कि शाम तक महबूबा मुफ्ती शाम तक अपना इस्तीफा सौंप सकती हैं। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के सहयोग से पीडीपी की महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में सरकार चल रही थी।

मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी के नेता राम माधव ने इसकी पुष्टि कर दी है। राम माधव ने कहा कि गठबंधन में आगे चलना बीजेपी के लिए मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा कि अमित शाह और पीएम मोदी से सलाह के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि यह फैसला सभी की सहमति से लिया गया है।

राम माधव ने कहा कि कश्मीर में हिंसा की बढ़ती गतिविधियों और सेनिकों तथा पत्रकारों की हत्याओं ने घाटी की स्थिति खराब कर दी है। राम माधव ने माना कि उनके भी 3 साल सरकार में रहने के दौरान परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा। विकास और कानून-व्यवस्था को ठीक रखने में अड़चनें आ रही थीं।