Follow Us:

जानिए आज होने वाले मुकाबलों के बारे में : फीफा विश्व कप 2018

समाचार फर्स्ट डेस्क |

फीफा विश्व कप के पांचवे दिन तीन मैच खेले गए। जिसमें ग्रुप एफ के पहले मैच में स्वीडन ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया। वही ग्रुप जी में बेल्जियम ने विश्व कप में पदार्पण करने वाली पनामा की टीम को 3-0 से मात दी। तीसरा मैच ग्रुप जी की टीम इंग्लैंड और ट्यूनीशिया के बीच खेला गया जिसमें इंग्लैंड के स्ट्राइकर हैरी केन ने दो गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिलवाई।

आज फीफा विश्व कप के छठे दिन ग्रुप एच की कोलंबिया और जापान, पोलैंड और सेनेगल के बीच होगा, वही तीसरा मैच ग्रुप ए की रूस और मिस्र के बीच होगा। आइए, जानते हैं यह मैच भारतीय समयानुसार कितनी बजे खेले जाएंगे…

पहला मुकाबला- कोलंबिया VS जापान शाम 5:30 बजे

दुसरा मुकाबला- पोलैंड VS सेनेगल रात 8:30 बजे

तीसरा मुकाबला- रूस VS मिस्र रात 11:30 बजे