Follow Us:

गग्गल एयरपोर्ट पर खराब मौसम में भी लैंड़ हो सकेंगे विमान

समाचार फर्स्ट |

विमान में सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि गग्गल एयरपोर्ट पर अब खराब मौसम में भी विमान आसानी से लैंड किया जा सकेगा। इसके लिए गग्गल एयरपोर्ट पर डॉप्लर वीएचएफ ओमनी डायरैक्शनल रेंज (डीवीओआर)  सिस्टम लगाया गया है। जिसकी जांच एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की टीम करेगी।

इस सिस्टम से खराब मौसम या बादल होने के बारे में जहाज के पायलट को 20 से 25 किलोमीटर दूरी से ही जानकारी मिल जाएगी। मौसम के बारे में जानकारी मिलने से हवाई जहाज को आसानी से लैंड किया जा सकेगा। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की टीम दो तीन दिन में इसके रनवे का दौरा करेगी।

गग्गल एयरपोर्ट निदेशक सोनम नुरबू ने बताया कि डीबीओआर सिस्टम को रनबे पर फाइनल रूप देने के लिए दिल्ली से तीन सदस्यों की टीम ने फाइनल कार्य शुरू कर दिया है और अब इसके आसमानी निरीक्षण और परीक्षण को अंतिम रूप देने के लिए विशेष टीम दिल्ली से आएगी। परीक्षण के बाद हरी झंडी मिलने पर इस सिस्टम को ऑन कर दिया जाएगा।