अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज यानी 21जून को प्रदेश में लाखों लोगों ने एक साथ योग किया। बीजेपी द्वारा प्रदेश में 73 मंडलों पर योग शिविर आयोजित किए गए। योग दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में केंद्र की ओर से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शिरकत की। जबकि प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत मुख्य अतिथि रहे। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस मौके पर उपस्थित रहे। इसके साथ आम लोगों ने भी रिज पर योग किया।
राज्यस्तरीय योग दिवस रिज पर सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ जोकि 8 बजे तक चला। इस शिविर में स्कूली बच्चों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। वहीं, 73 मंडलों पर आयुष मंत्रालय के प्रोटोकोल के अंतर्गत पतंजलि योग पीठ के संयोजन में उनके शिक्षकों ने योग करवाया।
बता दें कि केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों में योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है। इसके चलते ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल में योग दिवस के मौके पर मौजूद रहे। वहीं, लोगों में भी योग के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला।
गौरतलब है कि योग दिवस की शुरुआत 2015 में 21 जून को की गई थी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर, 2014 को अपने संबोधन में पेश किया था। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की थी।