शिमला रामपुर बुशहर में विश्व योग दिवस के अवसर पर पाट बंगला मैदान में योग में एक और गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हुआ। हजारों स्कूली बच्चे, आईटीबीपी के जवान, और आम लोगों ने संयुक्त अभ्यास से ताड़ाआसान में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस योग शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा शरीक हुए। विश्व योग दिवस के मौके पर ट्रिपल एच योग समिति गानवी के योगी एवं अंतरराष्ट्रीय योग रेफरी रंजीत सिंह की देखरेख में करीब एक घंटा तक विभिन्न प्रकार के आसन कराए गए।
इस दौरान ताड़ासन संयुक्त रुप से 6 मिनट तक करीब 2000 लोगों द्वारा किए जाने पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावेदारी भेजी गई। इस से पहले यह रिकार्ड रामपुर के इसी मैदान में 650 लोगों ने बनाया था।