Follow Us:

हमीरपुर शहर में बढ़ती चोरियों से दहशत, दिनदहाड़े घर में सेंधमारी – CCTV में कैद हुए आरोपी, फिर भी गिरफ्त से बाहर

वार्ड नंबर 9 में घर का ताला तोड़कर चोरी, 10 हजार नकद और ज्वैलरी ले उड़े चोर
CCTV में कैद हुए दो संदिग्ध युवक, पुलिस की दबिश के बावजूद गिरफ्तारी नहीं
स्थानीय लोगों का रोष – पुलिस का रवैया उदासीन, चोरों में खौफ नहीं

समित, हमीरपुर


हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 9 में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों को चिंता और दहशत में डाल दिया है। भोटा चौक के पास दो दिन पहले दोपहर के समय राजकुमार शर्मा के घर में हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

राजकुमार शर्मा ने बताया कि वह दोपहर के समय बाजार गए थे, इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे ₹10,000 नकद और आर्टिफिशियल ज्वेलरी चुरा ली। घर का सामान बिखरा पड़ा था और चोरी की शिकायत तुरंत सदर थाना पुलिस को दी गई।

राजकुमार का कहना है कि इलाके में यह लगातार दसवां मामला है, जहां चोरों ने इसी तरह दिनदहाड़े सेंध लगाई है। चोरी के तुरंत बाद CCTV फुटेज में दो संदिग्ध युवक साफ देखे गए, जिन्हें स्थानीय लोग गली में घूमते हुए भी पहचानते हैंपुलिस ने मेडिकल कॉलेज के पास एक संदिग्ध क्वार्टर पर दबिश भी दी, लेकिन चोर हाथ नहीं लगे।

स्थानीय निवासी अभिषेक शर्मा ने कहा कि जिन युवकों को CCTV में देखा गया, उन पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं, फिर भी पुलिस उन्हें पकड़ने में असफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे चोरों के हौंसले और बुलंद हो गए हैं।

पुलिस डॉग स्क्वॉड ने भी घटनास्थल के पास कुछ सामान बरामद किया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसी गली में प्रवासी झुग्गी बस्ती में भी चोरी की घटना हुई है, जिसकी शिकायत भी दर्ज की गई है।