Follow Us:

नशे के खिलाफ सख्ती, कुुल्‍लू में 1.306 किलो चरस बरामद

द्दी पुलिस ने पकड़ी 1.306 किलो चरस की खेप
कुल्लू के दो युवक गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर भेजे गए
ASP बोले– नशे के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करेंगे

सोलन, हिमानी ठाकुर


बद्दी पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और मजबूत करते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुल्लू जिला के दो युवकों को 1.306 किलोग्राम चरस के साथ दबोचा है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बद्दी अशोक वर्मा के नेतृत्व में की गई।

एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं जिनके पास नशीला पदार्थ हो सकता है। इसी आधार पर पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए उस गाड़ी को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियों से कुल 1.306 किलोग्राम चरस बरामद की गई। इसके बाद दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि यह चरस कहां से लाई गई थी और इसे किसे डिलीवर किया जाना था। साथ ही नशा तस्करी के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, इसकी भी जांच होगी।

एएसपी अशोक वर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि, “बद्दी पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। हमारा मकसद सिर्फ पकड़ तक सीमित नहीं बल्कि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना है। किसी भी सूरत में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।”