Follow Us:

कबड्डी का महासंग्राम: नाहन में अंडर-18 प्रतियोगिता से चुने जाएंगे राष्ट्रीय खिलाड़ी

नाहन में पहली बार आयोजित हो रही अंडर–18 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
प्रदेश भर से आएंगी 35 से ज्यादा टीमें, विजेताओं का होगा राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
21-22 जून को इंडोर स्टेडियम नाहन में होगा आयोजन, डीसी व एसपी करेंगे उद्घाटन और समापन


Under18-kabaddi-himachal:  हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्य की पहली अंडर–18 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक प्रतियोगिता 21 से 22 जून तक नाहन इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 35 से 40 टीमें भाग लेंगी।

प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 जून को उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा द्वारा और समापन समारोह 22 जून को पुलिस अधीक्षक सिरमौर द्वारा किया जाएगा।

जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह पहली बार है जब हिमाचल प्रदेश के भीतर विशेष अंडर–18 आयु वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता करवाई जा रही है। आयोजन का उद्देश्य है कि राज्य भर की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर राष्ट्रीय स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाए।

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक अनुभव देगी, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय मंच पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी देगी। राणा ने कहा कि भविष्य में राज्य स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताएं नियमित रूप से करवाई जाएंगी ताकि जमीनी स्तर से खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिल सके

प्रतियोगिता की तैयारी के लिए नाहन के इंडोर स्टेडियम को पूरी तरह सजाया गया है, और प्रशासन व खेल विभाग का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। कबड्डी को प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों तक लोकप्रिय बनाने की दिशा में यह कदम एक मील का पत्थर साबित होगा।