Follow Us:

कुल्लू में बादल फटने से तबाही, तीन लोग बहे, मकानों को नुकसान

कुल्लू की सैंज घाटी में बादल फटने से भारी तबाही और चार घर बहे
दो से तीन लोगों के लापता होने की सूचना, जीवा नाला में बहने की आशंका
धर्मशाला में खड्ड से मिला शव, हाइड्रो प्रोजेक्ट को भी नुकसान



Cloudburst Kullu 2025: हिमाचल प्रदेश में मानसून की तेज दस्तक के साथ तबाही का मंजर नजर आने लगा है। बुधवार को कुल्लू जिले की सैंज घाटी स्थित मझान नाला में अचानक बादल फटने की घटना से क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। इस हादसे में चार घर सैलाब की चपेट में बह गए, जबकि दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पुष्टि की है कि इन लोगों के जीवा नाला में बहने की आशंका है, जहां अब राहत व बचाव कार्य जारी है।

स्थानीय प्रशासन और आपदा टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। NDRF, पुलिस और होमगार्ड के जवान राहत कार्यों में जुटे हैं। अचानक आए सैलाब ने आसपास के गांवों में दहशत फैला दी है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों – बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना – में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और चंबा जिलों में फ्लैश फ्लड का येलो अलर्ट भी लागू कर दिया गया है।

इसी बीच धर्मशाला से भी एक दुखद खबर सामने आई है। खनियारा क्षेत्र की मनूनी खड्ड में एक शव बहता हुआ मिला है, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रशासन को आशंका है कि यह भी बादल फटने या तेज बहाव का परिणाम हो सकता है।

इसके अलावा, धर्मशाला के निकट हाइड्रो प्रोजेक्ट नगुणी में भी बड़ा नुकसान हुआ है। प्रोजेक्ट से ऊपर दर्जनों लोग फंसे हुए हैं और उनके निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तेज बारिश से सड़कों और रास्तों का अस्तित्व समाप्त हो गया है, जिससे हालात और भी गंभीर बन गए हैं।

प्रदेश सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के एसपी, डीसी और आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों को सतर्क कर दिया है। लोगों को नदियों-नालों से दूर रहने और गैर जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी गई है।