Follow Us:

जयराम कैबिनेट की बैठक कल, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक कल यानी मंगलवार को दोपहर बाद 2 बजे होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में प्रदेश सरकार अहम फैसले ले सकती है। जिसमें शिक्षकों के 870 पदों को भरने की मंजूरी मिल सकती है।

इससे पहले सरकार ने शिक्षकों के 1890 पद भरने की स्वीकृति पहले ही दे दी है। सबसे ज्यादा टीजीटी के पदों को भरा जाना है। शिक्षा विभाग में सरकाघाट में चलाए जा रहे स्पोर्ट्स हॉस्टल में नए पदों को भरने के लिए मंजूरी मिल सकती है। उधर, उच्च शिक्षा विभाग के तहत प्रदेश के कॉलेजों में वोकेशनल कोर्सिस को ज्यादातर कॉलेजों में पढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें 20 कॉलेजों में कृषि और पर्यटन विषय को शुरू किया जा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग में पैरा मेडिकल के पदों को भरा जा सकता है। इसमें 100 पदों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वहीं, 9 पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड किया जा सकता है। नए मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्सों के पदों को भरने की स्वीकृति मिल सकती है।