हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए हाईकोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका है। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अलग-अलग श्रेणी के 74 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। ऐसे में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को हिमाचल हाईकोर्ट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में विभिन्न श्रेणियों के 74 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें क्लर्क, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, जजमेंट राइटर, कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) और प्रोसेस सर्वक के पद शामिल हैं। इसके लिए 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। ट्राइबल एरिया के आवेदकों 1 सितंबर तक आवेदन करने की छूट हैं। इन पदों के लिए सभी आवेदन ऑनलाइन ही करने होंगे।
आवेदकों को इसके लिए हाईकोर्ट को 10 सितंबर तक एक्नॉलेजमेंट और ई-रिसिप्ट को एक कॉपी भेजनी होगी। इसके बिना आवेदन खारिज हो सकता है। कोर्ट इसके लिए किसी भी तरह की डाक आवेदकों को नहीं भेजेगा, बल्कि परीक्षा संबंधी जानकारी केवल SMS के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उपलब्ध करवाई जाएगी।