अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर शिमला में मंगलवार को नशे के ख़िलाफ़ जागरूकता रैली निकाली गई। पुलिस विभाग की ओर से आयोजित इस रैली को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवाओं में बढ़ते नशे की लत के खात्मे के लिए निकाली गई इस रैली में शिमला के विभिन्न स्कूलों के लगभग 1700 बच्चों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने शांत राज्य माने जाने वाले हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रभाव खासकर सिंथेटिक ड्रग के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि हिमाचल में हालांकि अन्य राज्यों के मुकाबले नशे का प्रभाव कम है फिर भी युवा जो नशे की दलदल में डूब रहा है।
सीएम ने कहा कि युवाओं को नशे की आदत से बचाने के लिए सरकार चिंतित है। पुलिस विभाग इससे निबटने के लिए सख़्त कदम उठा रहा है। उम्मीद है कि जागरूकता के साथ कड़े कदम उठाकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने में सफलता मिलेगी।