कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद शांता कुमार ने बुधबार को डीआरडीए हॉल धर्मशाला में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही करोड़ों रूपए कि विभिन्न योजनाओं कि मॉनिटरिंग के लिए गठित कमेटी की अध्यक्षता की। शांता ने जिला कांगड़ा में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान शांता ने प्रदेश में हुए अवैध निर्माण को लेकर पूर्व कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
शांता कुमार ने कहा कि आज दिल्ली में करोड़ों रूपये कि संपत्ति को बुलडोजर से रौंदा गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और लोगों के लालच के चलते अवैध निर्माण होता है और सरकारी जमीन पर कब्जे होते हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों तक ऐसा होता रहता है और जब मामला न्यायालय तक पहुंच जाता है। तब न्यायालय सख्ती के साथ कदम उठाता है। यह सरकार के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को इसके लिए नियम बनाएं जाने चाहिए ताकि, यदि कहीं पर कोई अवैध कब्जा होता है तो सबसे पहले विभाग के अधिकारियों को सजा नहीं बल्कि नौकरी से ही निकाल देना चाहिए।
शांता ने कहा कि सरकारी संपत्ति कि सुरक्षा करने कि जिम्मेबारी सरकारी अधिकारियों पर होती है उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण पैसे लेकर यह सारी बातें होती हैं शांता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अवैध होटल निर्माण और अन्य अतिक्रमण हो रहा है और निर्माण को गिराना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जो निर्माण गैर कानूनी है उसे कानूनी नहीं बनाया जा सकता है।
शांता ने कहा कि इससे यह सन्देश जायेगा कि आगे लोग इस प्रकार कि कोई गड़बड़ी और अवैध निर्माण न करें और यदि लोग गैर कानूनी करते हैं तो कुछ वर्षों के बाद यह क़ानून के दायरे में आ ही जायेगा। सांसद ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में बहुत काम हो रहा है और जल्द जय राम सरकार पर्यटन कि नई निति बनाने जा रही है। जिसके बाद प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने कि और अधिक कोशिश कि जायेगी।