Follow Us:

मंडी हादसा: मौके पर पहुंची सेना, एरिया कंट्रोल में लिया

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मंडी में एनएच पर उरला-जोगिंद्रनगर के पास कोटरोपी में पहाड़ी गिरने से हुए हादसे की गंभीरता को देखते हुए आर्मी को बुलाया गया है। आर्मी ने एरिया अपने कंट्रोल में ले लिया है और मलबा हटाने में जुट गई। यह मलबा एक किलोमीटर के एरिये तक फैला हुआ है। आर्मी के जवान मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने में लगे हुए हैं।

वहीं, सेना के घटनास्थल पर आते ही लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। आर्मी के जवानों जवान कुछ देर पहले ही घटनास्थल पर पहुंचे हैं। अभी तक 4 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। इस हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है।

बताया जा रहा है कि इसमें एचआरटीसी की एक बस अभी भी मलबे में दबी हुई है, जिसमें 45 सवारियां बताई जा रही है। यह बस चंबा से मनाली जा रही थी। बस दो किलोमीटर नीचे दरक कर गई है।