कुल्लू मे एंटी क्रप्शन शिमला एसआईयू की टीम ने आय से अधिक और बेनामी संपत्ति मामले में कुल्लू के रायसन में एक पूर्व अधिकारी के घर में छापा मारा और कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए। डीएसपी विजिलेंस कुल्लू मदन धीमान ने बताया कि पूर्व आईएफएस के रायसन विहाल स्थित बंगले में एंटी क्रप्शन की टीम नेकरीब 12 घंटे तक रिकार्ड खंगाला है और कई अहम दस्तावेज टीम के हाथ लगे हैं।
जिसमें जमीन की खरीद फरोख्त को खुलासा हुआ है और रिकार्ड के आधार परइस जमीन की खरीद फरोख्त बेनामी तौर पर हुई है ऐसा प्रतीत हो रहा है फिलहाल टीम इसकी पूरी गहनता से छानबीन कर रही है।
एंटी क्रप्शन की इस टीम ने गैर हिमाचली अधिकारी के रायसन स्थित बंगले में दविश देकर जमीन की खरीदको लेकर दस्तावेजों व 4 लैपटॉप, 2 डेस्ट टॉप, 1 मोबाईल व बैंक रिकॉर्ड भी जब्त कर लिए हैं और जांच आगे बढ़ा दी है। उनके इस घर में करीब 12 घंटे तक एंटी क्रप्शन के अधिकारियों ने छानबीन की और रिकार्ड खंगाले।
जानकारी के मुताविक अधिकारी हिमाचल प्रदेश फोरेस्ट कारपोरेशन में बतौर एमडी के रूप में कार्यरत रहा जिस दौरान उसने कुल्लू के रायसन के पास 1 वीघे 2 विस्वा भूमि बेनामी संपति के रूप में खरीदी है। जिसमें 15600 स्केयर फीट भूमि पर एक अलिशान 3 मंजिला बंगला बनाया है और साथ में दो मंजिला कार्यालय और पार्किंग का भी निर्माण किया गया है।