शिमला में बरसात से मौसम सुहावना हो गया है और इस सुहावने मौसम में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ गई है। जिस सुकून की तलाश में पर्यटक पहाड़ों की रानी का रूख करने पहुंचते हैं, वे अब उन्हें बाखूबी मिल रहा है। शिमला के रिज मैदाम में बारिश के चलते भी लोग आनंद ले रहे हैं और यहां की खूबसूरत वादियों को निहार रहे हैं।
राजधानी सहित प्रदेश के बाकी इलाकों में रेगूलर बारिश का दौर जारी है और अभी तक निचले इलाकों में क़रीब 8 से 10 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं और नदियों-नालों में भी भारी उफान है। कई जगहों पर बिजली कटने की भी ख़बरें सामने आ रही हैं। हालांकि, अभी तक आगामी 4 दिनों तक बारिश ऐसे ही रहने की संभावना है लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद मौसम साफ हो सकता है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पालमपुर में अभी तक 55 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं सुजानपुर टिहरा में 52 मिमी, बैजनाथ में 38 मिमी, अंब और गगल में 32 मिमी, धर्मशाला में 28 मिमी बारिश हुई है। आगामी दिनों में इन इलाकों में बारिश और भी ज्यादा होगी, जिससे मौसम तो ठंडा होगा ही और साथ ही साथ खेत भी पानी से रिस जाएंगे।