भारत ने ये100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इनमें से उसे 63 में जीत मिली, 35 हारे और दो के परिणाम नहीं निकले। टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाला सातवां देश बना भारत। भारत से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड यह कारनामा कर चुकी है। इस मामले में सबसे आगे श्रीलंका (108) है।
भारत ने इंग्लैंड दौरे का आगाज जीत से किया है। भारत ने टी-20 के पहले मुकाबले में आयरलैंड को 76 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकासान पर 208 रन बनाए। 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 132 रन बना सकी।
शिखर धवन ने आयरलैंड के खिलाफ धुआंधार पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर 74 रन बनाए। धवन ने अपनी पारी में 5 चौके और इतने ही छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने टी-20 का अपना सातवां अर्धशतक भी पूरा किया। शिखर धवन भारत की तरफ से टी-20 में 6000 रन पूरे करने वाले छठे खिलाड़ी बने। उनसे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और एमएस धौनी यह कारनामा कर चुके हैं।
भारतीय टीम ने इस मैच में 76 रन से जीत हासिल की। रनों के लिहाज से टी-20 इंटरनेशनल में भारत की यह चौथी सबसे बड़ी जीत रही।