प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जयराम सरकार के 6 माह के कार्यकाल को पूरी तरह विफल बताया है। सुक्खू ने कहा कि छह महीने के शासन में सरकार के दामन पर 6 बड़े दाग लगे हैं। प्रशासनिक तौर पर सरकार पूरी तरह नाकाम रही और जयराम ठाकुर को अपनी प्रधान सचिव तक को बदलना पड़ गया। यहां तक कि बीजेपी ने ही मुख्यमंत्री को फेल करने की कोशिशें जारी रहीं।
सुक्खू ने गिनाए बड़े दाग…
- सुक्खू ने कहा कि शिमला में घोर पेयजल संकट के कारण पूरी दुनिया में नाक कटी, पर्यटन पर बुरा असर पड़ा। देशी-विदेशी मीडिया ने सरकार को प्रशासनिक तौर पर फेल करार दिया गया। यहां तक कि शिमला का समर फेस्टिवल तक रद्द हुआ।
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर क़सौली में अवैध निर्माण गिराने गई TCP विभाग की अधिकारी शैलबाला की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। जिस पर सरकार ने ढील दिखाई और सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार भी लगाई।
- सुक्खू ने कहा कि सरकार के 6 महीने के कार्यकाल में सौ से अधिक बड़े अपराध हुए, जिनमें 65 के करीब दुष्कर्म और छेड़छाड़ तथा 35 हत्याएं शामिल हैं।
- सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में दलितों के साथ भेदभाव हो रहा है। स्कूल में अनुसूचित जाति के बच्चों को अलग बिठाया जाता है तो वहीं सरकार ने SC कमीशन तक भंग कर दिया है। दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सरकार शिक्षकों की जरूरत पूरा करने में भी नाकाम रही है। बच्चे पढ़ाई छोड़कर निजी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं।
- सुक्खू ने कहा कि उड़ान योजना भी प्रदेश सरकार की बड़ी असफलता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरूआत करते हुए कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करेगा, मगर 19 सौ रुपये तय की गई टिकट 19 हजार रुपये में मिल रही है। इससे हवाई चप्पल वाले उडान का लाभ नहीं ले पा रहे।
- सुक्खू ने कहा कि महंगाई पर लगाम लगाने में भी जयराम सरकार नाकाम रही है। सरकार का अब तक का कार्यकाल जश्न और कर्मचारियों के तबादलों में ही बीत गया। 25 हजार से अधिक तबादले सरकार ने छह महीने में कर डाले हैं, जिससे कर्मचारी वर्ग परेशान है।