Follow Us:

कांगड़ा: माथा टेकने आए 2 सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा के जयसिंहपुर उपमंडल के तहत बाबा बालकरूपी मन्दिर में माथा टेकने आए ऊना के दो सगे भाइयों की शनिवार सुबह न्यूगल नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक अरूण (23) और सुनील (21) गांव बाथड़ी हरोली ऊना निवासी देर रात रिश्तेदारों और परिजनों के साथ बालकरूपी मंदिर में माथा टेकने आए थे।

जानकारी के अनुसार हरोली के बाथड़ी गांव से शुक्रवार रात को श्रद्धालुओं का एक जत्था ट्रक में सवार होकर बाबा बालकरूपी पहुंचा था। आज सुबह 6 बजे के करीब सभी लोग न्यूगल नदी के किनारे नहाने न्यूगल चले गए। इसी दौरान नदी के किनारे नहा रहे एक युवक अरुण का पांव फिसल गया और वो गहरे पानी मे चला गया। उसे गहरे पानी मे जाता देख वहीं मौजूद उसके सगे भाई सुनील ने उसे बचाने के लिए पानी मे छलांग लगा दी लेकिन, भाई को बचाते हुए वह भी डूबने लगा।

दोनों को डूबता देख आस पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। शोर सुन कर  कुछ लोग पानी मे उतरे, लेकिन जब उन दोनों को बाहर निकाला तो दोनों की मौत हो चुकी थी। वहीं, लंबागांव पुलिस के एएसआई नंदलाल ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।