Follow Us:

DIET में पाई गई खामियों को लेकर शिक्षा मंत्री सख्त, कारण बताओ नोटिस जारी

समाचार फर्स्ट |

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) शामलाघाट में 20 जून को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को लेकर संस्थान के कोआर्डिनेटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने नोटिस जारी कर कोआर्डिनेटर से जवाब तलब किया गया है।

व्यवस्थाओं में जल्द सुधार लाने के आदेश भी दिए गए हैं। आपको बता दें कि बीस जून को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने संस्थान का औचक निरीक्षण किया था। संस्थान में पहुंचते ही मंत्री सीधे कक्षाओं में चले गए थे। इस दौरान कई कक्षाओं से शिक्षक नदारद मिले थे। मंत्री ने शिक्षकों को कैंपस में घूमते हुए देखा। संस्थान के परिसर के निरीक्षण के दौरान जगह-जगह फैली गंदगी और शौचालयों की खराब हालत को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने नाराजगी जताई थी।

मौके पर मौजूद अधिकारियों और शिक्षकों की शिक्षा मंत्री ने जमकर क्लास भी लगाई थी। शिक्षा मंत्री ने मौके से राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली को फोन कर इस बाबत कार्रवाई के लिए कहा था। इसी कड़ी में परियोजना कार्यालय ने कोऑर्डिनेटर को कारण बताओ नोटिस देकर जवाबतलबी की है।