Follow Us:

पंजाब के पर्यटकों को हूटर बजाना पड़ा मंहगा, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

सुनील ठाकुर |

पंजाब के पर्यटकों को हूटर बजाना महंगा पड़ा। हूटर बजाने पर उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ा। पंजाब के पर्यटकों की ईनोवा कार (PB-10 EN-0936) मनाली से चंडीगढ़ की तरफ हूटर बजाती हुई जा रही थी। हूटर की आवाज सुनते ही स्वारघाट चौक पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी कृष्ण धीमान ने उक्त इनोवा को रोका तो उक्त कार में हूटर लगा हुआ पाया गया।

पुलिस थाना स्वारघाट के प्रभारी सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि बिलासपुर की तरफ से  पंजाब की इनोवा कार जोर से  हूटर बजाती हुई आ रही थी। जिसे स्वारघाट बस अड्डा चौक पर रोक कर उसमें लगा हुआ हूटर और स्पीकर को उतार कर जब्त कर लिया गया है। हूटर बजाने के जुर्म मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटकर एक हज़ार रुपये जुर्माना किया गया है।