Follow Us:

Transfers: नरेन्द्र कुमार एसडीएम नालागढ़, राज कुमार होंगे एसी टू डीसी बिलासपुर

हिमाचल में दो HPAS अधिकारियों के तबादले
नरेन्द्र कुमार बने एसडीएम नालागढ़
राज कुमार होंगे एसी टू डीसी बिलासपुर

पराक्रम चंद, शिमला


शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो HPAS अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां की हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

आदेशों के मुताबिक, नरेन्द्र कुमार-I (HPAS, 2013 बैच) जो वर्तमान में असिस्टेंट कमिश्नर टू डीसी बिलासपुर तथा लैंड एक्विजिशन ऑफिसर, SLAU, NHAI मुख्यालय बिलासपुर का कार्यभार संभाल रहे थे, उन्हें अब उपमंडलाधिकारी (नालागढ़, जिला सोलन) नियुक्त किया गया है।

वहीं, राज कुमार-II (HPAS, 2023 बैच) जो अभी तक एसडीएम नालागढ़ के पद पर कार्यरत थे, को स्थानांतरित कर असिस्टेंट कमिश्नर टू डीसी बिलासपुर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वे लैंड एक्विजिशन ऑफिसर, SLAU, NHAI मुख्यालय बिलासपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश जनहित में तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। प्रदेश में समय-समय पर इस तरह के तबादले प्रशासनिक कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त रखने और सुचारु संचालन के लिए किए जाते हैं।