Follow Us:

प्रीति जिंटा ने हिमाचल आपदा प्रभावितों को दी 30 लाख की मदद

➤ प्रीति जिंटा ने हिमाचल आपदा प्रभावितों की मदद को दिए 30 लाख
➤ राशि आलमाइटी ब्लेसिंग संस्था को ट्रांसफर, प्रभावित परिवारों को मिलेगा सहारा
➤ शिमला की बेटी प्रीति लगातार कर रही हैं समाजसेवा और मदद


हिमाचल प्रदेश की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने आपदा प्रभावितों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रीति, जो कि पंजाब किंग्स की सह-मालकिन भी हैं, ने 30 लाख रुपए का अंशदान हिमाचल के आपदा प्रभावितों के लिए दिया है। यह राशि उन्होंने अपनी टीम की ओर से हिमाचल बेस्ड आलमाइटी ब्लेसिंग संस्था को ट्रांसफर की है।

संस्था के संस्थापक सरबजीत बॉबी ने बताया कि यह राशि अब संस्था के खाते में पहुंच चुकी है और इसे कुल्लू और मंडी जिलों के प्रभावित परिवारों तक पहुँचाया जाएगा। संस्था योजना बना रही है कि प्रति परिवार 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बॉबी ने कहा कि यह प्रक्रिया 10 दिन से चल रही थी और बीते शनिवार को औपचारिकताएं पूरी होने के बाद रकम प्राप्त हुई।

हिमाचल की बेटी प्रीति जिंटा ने आपदा प्रभावितों की मदद को हाथ बढ़ाए।

बॉबी ने यह भी बताया कि प्रीति जिंटा का परिवार भी समय-समय पर सेवा कार्यों से जुड़ा रहता है। हाल ही में प्रीति की माता और भाई शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में संस्था द्वारा चलाए जा रहे लंगर सेवा में शामिल हुए थे।

शिमला जिला के रोहड़ू से ताल्लुक रखने वाली प्रीति जिंटा हमेशा अपने पैतृक स्थान और हिमाचल से जुड़ी रही हैं। उन्होंने शिमला से पढ़ाई पूरी की और 2016 में अमेरिका निवासी जीन गुडइनफ से विवाह किया।

यह पहली बार नहीं है जब प्रीति ने सामाजिक सरोकार में मदद की हो। इससे पहले उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए और पंजाब के आपदा प्रभावितों को 33 लाख रुपए दान किया था। वहीं, आलमाइटी ब्लेसिंग संस्था भी सराज विधानसभा क्षेत्र में पहले ही 1 करोड़ रुपए की मदद दे चुकी है।

संस्था के संस्थापक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े अन्य हिमाचली कलाकारों जैसे कंगना रनोट, यामी गौतम, अनुपम खेर और रुबीना दिलैक से भी अपील की है कि वे आगे आकर इस नेक काम में योगदान दें।