Follow Us:

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए, 2 जवान शहीद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुबह तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद मुठभेड़ स्थल पर फिर से गोलीबारी शुरू हो गई है। बता दें कि शनिवार को हुई गोलीबारी में 2 जवान शहीद हो गये थे जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे। पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने बताया कि तीन आतंकियों को मार गिराने के बाद जिले के जैनापोरा इलाके के अवनीरा गांव में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी के दौरान आतंकियों ने उनपर गोली चला दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोली चलाई जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि  इस हमले में पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। बता हें कि इस साल अब तक सेना ने कश्मीर घाटी में करीब 128 आतंकियों को मार गिराया है। पिछले सात वर्षों में आतंकियों के मारे जाने का यह सर्वोच्च आंकड़ा है।  इस गोलीबारी में 5 जवान घायल हो गए जिन्हें वहां से निकालकर सेना के 92 बेस अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। गंभीर रूप से घायल 2 जवानों को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गयी।