Follow Us:

हिमाचल में पंचायत चुनाव समय पर ही होंगे, हंस राज पर लगे आरोपों की होगी जांच: सुक्‍खू

➤ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा — हिमाचल में पंचायत चुनाव समय पर ही होंगे
कांग्रेस संगठन गठन की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी करने की घोषणा
भाजपा विधायक हंस राज पर लगे आरोपों की होगी जांच, जय राम ठाकुर पर साधा निशाना


शिमला — हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य में पंचायत चुनावों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव समय पर ही होंगे और सरकार चुनाव आयोग को पूरा सहयोग देगी। मुख्यमंत्री के इस बयान से प्रदेश में चल रही अटकलों पर विराम लग गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में डिज़ास्टर एक्ट लागू है और सरकार की प्राथमिकता आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाना है। उन्होंने कहा — “पंचायतों की सड़कों को बहाल किया जा रहा है। जैसे ही सभी सड़कें खुलेंगी, पंचायत चुनाव समय पर करवा दिए जाएंगे।”

सरकार 10 नवंबर को मंडी में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, जिसमें आपदा प्रभावित परिवारों को घर निर्माण के लिए सहायता राशि दी जाएगी। पहली किस्त के रूप में चार लाख रुपये, जबकि कुल सात लाख रुपये आवास निर्माण के लिए प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एक साल से भंग कांग्रेस संगठन का गठन अब जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा — “एक सप्ताह के भीतर सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और संगठन का गठन कर लिया जाएगा।”

इसके अलावा, सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) की सहायता से 1422 करोड़ रुपये की परियोजना की मंजूरी को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इसका झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यह परियोजना राज्य सरकार की पहल पर स्वीकृत हुई है।

मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पर तीखा प्रहार करते हुए कहा — “अगर जय राम ठाकुर वित्त को समझते, तो हिमाचल का बेड़ा ग़र्क नहीं होता। अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने कुछ नहीं किया।”

भाजपा विधायक हंस राज पर लगे आरोपों पर सुक्खू ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि लड़की ने एक साल पहले भी शिकायत की थी और बाद में माफ़ी मांगी थी। पुलिस हर पहलू से जांच करेगी ताकि सच्चाई सामने आ सके