27-28 जुलाई को साल 2018 का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा, जिसे 'ब्लड मून' नाम दिया गया है। कहा जा रहा है उस दौरान 4 घंटे धरती पर छाया रहेगी। ये चंद्रग्रहण इस सदी का सबसे लंबा यानि 3 घंटे 55 मिनट का चंद्रग्रहण होगा। यह चंद्रग्रहण 27 जुलाई की रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर 28 जुलाई की सुबह के 3 बजकर 49 मिनट तक रहेगा।
ज्योतिषशास्त्रों मान रहे हैं। ऐसा संयोग 104 साल बाद बना है। चंद्र ग्रहण का नजारा भारत समेत दुबई, अफ्रीका, दक्षिण एशिया, मिडिल ईस्ट, म्यांमार, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान चीन, नेपाल, अंटाकर्टिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया में दिखेगा।
किस राशि के लिए कैसा रहेगा चन्द्रग्रहण?
* मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि पर चन्द्रग्रहण का अच्छा असर पड़ेगा।
* मिथुन, तुला, मकर और कुंभ राशि पर ठीक प्रभाव नहीं रहेगा।
* वृषभ, कर्क, धनु और कन्या पर चन्द्रग्रहण का प्रभाव मिश्रित रहेगा।