शिमला के रामपुर में झाखडी में 15 साल के युवक की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान आशीष निवासी गांव मझावली झाकड़ी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आशीष बगीचे में घूमने के लिए निकला था लेकिन, बीच में पानी के टैंक में शायद नहाने उतरा जहां उसकी डूबने से मौत हो गई।
पुलिस को मिली सूचना के बाद टैंक के पास आशीष के खोले गए कपड़ों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को टैंक से निकालकर खनेरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।