-
शिमला के चौपाल क्षेत्र के राहुल शर्मा ने बिना कोचिंग के चौथे प्रयास में HAS परीक्षा पास की
-
उन्होंने 6वीं रैंक हासिल कर तहसीलदार का पद प्राप्त किया
-
अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और दोस्तों को दिया
नीरज डोगरा
Rahul Sharma HAS exam success: शिमला के चौपाल क्षेत्र के निवासी राहुल शर्मा ने बिना किसी कोचिंग के अपनी मेहनत और लगन से हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) परीक्षा पास कर तहसीलदार बनने का गौरव हासिल किया। लोकसेवा आयोग ने सोमवार को HAS परीक्षा का परिणाम घोषित किया, जिसमें राहुल ने 6वीं रैंक प्राप्त की। एक सामान्य किसान परिवार से संबंध रखने वाले राहुल के माता-पिता उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं।
तीन बार असफलता का सामना करने के बावजूद, राहुल ने चौथे प्रयास में सफलता पाई। उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान शिमला में बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाई। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को दिया, जिन्होंने उन्हें निरंतर प्रेरित किया।
राहुल का कहना है कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। तीन बार असफल होने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहे। उन्होंने दूसरे युवाओं को भी यही संदेश दिया कि कठिनाइयों से घबराने के बजाय धैर्य और मेहनत से सफलता पाई जा सकती है।