डीसी ऑफिस धर्मशाला में काम करवाने के बदले दुष्कर्म के आरोपी सरकारी कर्मचारी को 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। वहीं, गिरफ्तारी के 24 घंटे के बादआरोपी कर्मचारी को निलंबित भी कर दिया गया है। बता दें कि सदर पुलिस थाना धर्मशाला में एक युवती ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि डीसी कार्यालय में तैनात 57 वर्षीय कर्मचारी ने उसका काम करने के बदले 4 बार शारीरिक शोषण किया गया है।
बहरहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर पुलिस थाना ने उक्त युवती का मैडीकल करवाकर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया था, जिसे रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 10 जुलाई तक का पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
वहीं, पुलिस द्वारा साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसएचओ पुलिस थाना धर्मशाला के प्रभारी सुनील राणा ने आरोपी को 3 दिन का पुलिस रिमांड मिलने की पुष्टि की है।