Follow Us:

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 744 सवाल, आठ बैठकें प्रस्तावित

➤ हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक
➤ आठ बैठकें प्रस्तावित, सदन में गूंजेंगे 744 सवाल
➤ पहले दिन शहीदों को श्रद्धांजलि और पूर्व विधायक बाबू राम गौतम को याद किया जाएगा
➤ सदन में प्राकृतिक आपदाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी पर बहस संभावित
➤ 28 नवंबर और 4 दिसंबर को गैर सरकारी कार्य दिवस निर्धारित


हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक धर्मशाला स्थित तपोवन में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि सत्र का शुभारंभ सुबह 11 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ होगा। इसी दिन सदन में पूर्व विधायक बाबू राम गौतम के प्रति शोक प्रस्ताव भी रखा जाएगा।

इस सत्र में कुल आठ बैठकें प्रस्तावित की गई हैं। अध्यक्ष के अनुसार अब तक सदस्यों की ओर से विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 744 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिनमें 604 तारांकित और 140 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं।

इसके अलावा नियम 62 के तहत 11 सूचनाएं, नियम 63 में चार, नियम 101 में सात, नियम 130 में 16 तथा नियम 324 में एक सूचना भी प्राप्त हुई है, जिन्हें आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा जा चुका है।

सदन में इस बार जिन मुद्दों पर बहस संभावित है, उनमें आपदा प्रबंधन, केंद्र से सहायता राशि, विद्यालयों का विलय, सड़कों और पुलों का निर्माण, स्वास्थ्य संस्थानों का उन्नयन, बेरोजगारी, नशे से जुड़े मामले, परिवहन व्यवस्था, पेयजल और पर्यटन शामिल हैं। कई विधायकों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों को भी उठाया है।

अध्यक्ष ने सरकार और विपक्ष दोनों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा और समय का उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए