Follow Us:

कोटखाई में आग से आठ कमरों का मकान राख

➤ कोटखाई के गरावग गांव में भीषण आग, आठ कमरों का मकान राख
➤ आग तेजी से फैलने के कारण घर का सामान भी नहीं बच पाया
➤ पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू की, नुकसान का प्रशासन ने किया आकलन


शिमला जिले के कोटखाई थाना क्षेत्र के गरावग गांव में रविवार दोपहर एक भीषण अग्निकांड में बसंत सिंह पुत्र आमी चंद का आठ कमरों का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ

जानकारी के अनुसार, लगभग 2:30 बजे आग भड़की और कुछ ही मिनटों में इस कदर फैल गई कि पूरा मकान उसकी चपेट में आ गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर का सामान भी सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका

आग की सूचना मिलते ही कोटखाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

इधर, प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार को तुरंत राहत और सहायता प्रदान करने की मांग की है।