➤ चुनाव आयोग ने BLO की सालाना सैलरी 6000 से बढ़ाकर 12000 रुपए की
➤ BLO सुपरवाइजर का मानदेय 12000 से बढ़ाकर 18000 रुपए किया गया
➤ SIR प्रक्रिया के लिए BLOs को 6000 रुपए का स्पेशल इंसेंटिव भी मिलेगा
चुनाव आयोग (ECI) ने बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) का मानदेय बढ़ाते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब BLOs को 6000 रुपए की जगह 12000 रुपए सालाना मिलेंगे। वहीं BLO सुपरवाइजर का मानदेय 12000 रुपए से बढ़ाकर 18000 रुपए कर दिया गया है। यह राशि सरकारी कर्मचारियों को उनकी नियमित सैलरी के अतिरिक्त दी जाएगी।
आयोग ने बताया कि पिछली बार मानदेय में बदलाव 2015 में हुआ था। पहली बार इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) और असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (AERO) को भी मानदेय दिया जाएगा।
इस समय देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR प्रक्रिया चल रही है, जिसमें 5.32 लाख BLO तैनात हैं। प्रत्येक BLO पर औसतन 956 वोटर्स की लिस्ट रिवीजन की जिम्मेदारी है। आयोग ने कहा कि इलेक्टोरल रोल तैयार करने में ये सभी अधिकारी और कर्मचारी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
आयोग ने यह भी घोषणा की कि बिहार से शुरू हुई स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया में काम करने वाले BLOs को 6000 रुपए के स्पेशल इंसेंटिव को मंजूरी दी गई है।
वर्तमान में SIR का दूसरा चरण अंडमान-निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चल रहा है। इसकी फाइनल वोटर लिस्ट 7 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।



