Follow Us:

सामरिक हाईवे हुआ मजबूत: मनाली–लेह मार्ग पर BRO की बड़ी सौगात,चार नए पुल समर्पित

➤ मनाली–लेह मार्ग पर सेना और पर्यटकों की आवाजाही को सुरक्षित बनाने के लिए बीआरओ ने चार नई परियोजनाएं समर्पित कीं
➤ शोगटोंग, जिंगजिंगबर और यूनम में बने अत्याधुनिक पुल—हर मौसम में भारी वाहनों के लिए सक्षम
➤ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह से वर्चुअल माध्यम से 125 परियोजनाओं का लोकार्पण किया


मनाली। सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मनाली–लेह हाईवे अब पहले से अधिक सुरक्षित, विश्वसनीय और सुगम होने जा रहा है। सीमा सड़क संगठन (BRO) के प्रोजेक्ट दीपक के तहत तैयार की गई चार अहम परियोजनाओं का रविवार को रक्षा मंत्री रोजनाथ सिंह ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं पर लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत आई है।

इनमें 70 मीटर लंबा शोगटोंग ब्रिज, जिंगजिंगबर क्षेत्र में बनाए गए दो मल्टी-सेल बॉक्स ब्रिज और कीलिंग सराय में निर्मित 60 मीटर लंबा यूनम ब्रिज शामिल हैं। सभी पुल अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किए गए हैं, जो हर मौसम में भारी-भरकम वाहनों की आवाजाही को संभव बनाते हैं।

प्रोजेक्ट दीपक के कमांडर कर्नल गौरव बंगारू के अनुसार, रक्षा मंत्री ने लेह से एक साथ देशभर की 125 परियोजनाओं का लोकार्पण कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।

इन पुलों के बन जाने से मनाली–लेह मार्ग पर वर्षों से बनी चुनौतियाँ—जैसे एवलांच जोन, उफनते नाले और कंकरीट रहित रास्ते—काफी हद तक समाप्त हो जाएंगी। पहले वाहनों को कच्चे पत्थरों, नालों और असमान रास्तों से होकर गुजरना पड़ता था, जिससे सेना के काफिलों और यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

अब इन नए पुलों के माध्यम से यह मार्ग अधिक सुरक्षित, स्थिर और सर्वकालिक उपयोग के योग्य हो गया है। इससे सेना की आवाजाही तेज होगी और पर्यटक भी मनाली–लेह हाईवे पर पहले से बेहतर और सुरक्षित यात्रा अनुभव का आनंद ले सकेंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बीआरओ 94 RCC के ओसी मेजर पारस कॉचर, उपायुक्त किरण भड़ाना, एसपी शिवानी मेहला, जिला परिषद अध्यक्ष वीना देवी और जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध उपस्थित रहे।