Follow Us:

धर्मशाला पहुंचेगी आज भारत–दक्षिण अफ्रीका की टीमें, रविवार को तीसरा टी-20: आज शुरू हुई टिकट बिक्री

➤ भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज धर्मशाला पहुंचेंगी
➤ कल शाम दोनों टीमों का अलग-अलग प्रैक्टिस सेशन
➤ ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू—आधार पर अधिकतम दो टिकट


धर्मशाला में 14 दिसंबर को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका के तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें आज धर्मशाला पहुंचेंगी। खिलाड़ी चंडीगढ़ से चार्टर प्लेन के माध्यम से गगल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीरीज वर्तमान में 1-1 की बराबरी पर है, इसलिए यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

गगल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद खिलाड़ी सीधे होटल जाएंगे, जहां उन्हें आराम का समय मिलेगा। उधर बीसीसीआई ने दोनों टीमों का अभ्यास शेड्यूल जारी कर दिया है। कल (13 दिसंबर) शाम दक्षिण अफ्रीका का नेट सेशन 4:30 से 7:30 बजे होगा, जबकि टीम इंडिया का अभ्यास 7:30 से रात 10 बजे तक चलेगा।

इधर स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट बिक्री आज से शुरू हो गई है। टिकट पर किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी। एक वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड) पर अधिकतम दो टिकट ही दी जाएंगी, ताकि ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लग सके। ऑफलाइन टिकट 1500 रुपये में उपलब्ध है, जबकि ऑनलाइन सबसे सस्ती टिकट 1750 रुपये में मिल रही थी।

सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिहाज से धर्मशाला का यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। वहीं HPCA स्टेडियम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। हिमालय की गोद में बसे इस खूबसूरत मैदान में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होने जा रहा है, जिसके लिए दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।